फिर बढ़ा विवाद! PM मोदी को लेकर बनीं BBC की डॉक्यूमेंट्री को साझा करने वाले यूट्यूब, ट्विटर को किया ब्लॉक: सूत्र

    बीबीसी ने साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर हमला करते हुए दो भागों में विभाजित एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है.

    फिर बढ़ा विवाद! PM मोदी को लेकर बनीं BBC की डॉक्यूमेंट्री को साझा करने वाले यूट्यूब, ट्विटर को किया ब्लॉक: सूत्र

    केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनीं बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले यूट्यूब और ट्विटर हैंडल को डिलीट करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के यूट्यूब का लिंक जिन ट्विटर अकाउंट पर दिया गया है, उनको ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ये निर्देश दिए हैं.

    दो भागों में डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया

    आपको बताते चलें कि बीबीसी ने साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे पीएम नरेंद्र मोदी  के कार्यकाल पर हमला करते हुए दो भागों में विभाजित एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है. वहीं, अब सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर आपत्ति जताई है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रतिबंध करने की बात कही है.

    इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं: अरिंदम बागची

    वहीं, इस डॉक्यूमेंट्री पर गुरूवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा पीस है. इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है, यह पक्षपातपूर्ण है और साथ ही ध्यान देने वाले बात ये है कि इसको भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है.

    सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को प्रचार सामग्री बताया

    विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि हमें लगता है कि यह एक प्रचार सामग्री है, जिसे एक विशेष बदनाम कहानी को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है. पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.