× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Asia Cup 2023: फिर शुरू हुआ विवाद, इस बार का कारण कुछ और है, जान लीजिए
एशिया कप 2 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जा सकता है. एशिया कप 2023 वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले खेला जाएगा. इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. नेपाल ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है.

इस साल सितंबर के महीने में शुरू होने वाला एशिया कप कई कारणों से चर्चा में है. सबसे पहली चर्चा ये कि इसकी मेजबानी कौन करेगा? वर्तमान में पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है. लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तानी सरजमीं पर खेलने को तैयार नहीं है. लिहाजा पाकिस्तानी की मेजबानी पर संशय बना हुआ है. हालांकि पाकिस्तानी टीम की भी यही जिद है, अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा. अब देखना ये होगा आखिरी फैसला क्या होता है. फिलहाल इसके सुर्खियों में रहने की दूसरी वजह यह है कि इस बार प्राइज मनी काफी कम रखी गई है. 

विजेता टीम को कितने पैसे मिलेंगे? 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि एशिया कप विजेता को इस बार कितनी राशि मिलेगी. हालांकि अब तक जो जानकारी सामने आई है वह चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को एक करोड़ 60 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, उपविजेता टीम को 80 लाख रुपये दिए जाएंगे. हालांकि इनामी राशि को लेकर कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है, यह इनामी राशि मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है.

नेपाली टीम भी खेलेगी एशिया कप 

आपको बता दें कि इस बार एशिया कप 2 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जा सकता है. एशिया कप 2023 वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले खेला जाएगा. इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. नेपाल ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved