Video: एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते नजर आए फडणवीस और ठाकरे, क्या कम हो रही सियासी खींचतान?

    Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधासभा सत्र के दौरान दो धुर विरोधी नेताओं को बातचीत करते हुए देखा गया. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे बातचीत करते देखे गए.

    Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र में विधानसभा जाते वक्त डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस   ( Devendra Fadnavis ) और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आपस में बात करते नजर आए. जिसके बाद उनकी आपसी बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी चल रही है कि भाजपा और उद्धव ठाकरे के बीच राजनीतिक खींचतान कम होने लगी है.

    क्या है वायरल वीडियो का सच ?

    इस वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ विधानसभा में जा रहे हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के समेत बीजेपी के कई विधायक भी मौजूद है. देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे बातचीत करते देखे जा सकते हैं.  वीडियो में उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के चेहरे पर मुस्कान भी देखी जा सकती है.

    क्यों बड़ी थी खटास ?

    बता दें कि बीजेपी और उद्धव ठाकरे के बीच उस समय खटास बढ़ गई थी जब एकनाथ शिंदे बगावत कर महा विकास आघाड़ी सरकार को गिरा दिए थे. उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. उद्धव ठाकरे इस राजनीतिक घटनाक्रम के लिए बीजेपी को जिम्मेदार मानते हैं.