दिल्ली में कोरोना फिर से डराने लगा ! हर दिन हो रही है 8 से 10 मौतें, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

    Corona scare again in Delhi! 8 to 10 deaths are happening every day, the number of patients increased in the hospital

    दिल्ली में एक बार फिर कोरोना डराने लगा है, हर दिन करीब दो हजार केस आ रहे हैं, लेकिन इससे ज्यादा चिंता की बात ये है कि मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में औसतन 8 से 10 मौतें दर्ज हो रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है।

    दिल्ली के LG ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

    दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्विट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी से कोविड नियमों के पालन करने की अपील करता हूं. हम कोविड-19 के संक्रंमण में वृद्धि देख रहे हैं, लगातार संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. यह बेहद जरूरी है कि हम इस बात को समझे कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और मैं सबसे अपील करता हूं कि लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें’।

    स्वास्थय विशेषज्ञ का क्या है कहना?

    स्वास्थ्य विशेषज्ञ सुनील गर्ग का कहना है कि कोरोना से रिकवरी अच्छी है लेकिन कोरोना के केसों में तेजी आई है। दिल्ली में इस समय 9 हजार लोग भर्ती हैं, 2,129 आईसीयू बेड में से 20 पर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, वहीं 65 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

    क्या कहते हैं आंकड़े

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को आठ मौतें हुई और 14.57 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथ 1,227 नए कोविड मामले आए, इससे पहले दिल्ली में पिछले 12 दिनों से लगातार 2 हजार केस आ रहे हैं।