चीन में कोरोना का तांडव...पिछले एक हफ्ते में 13 हजार लोगों ने तोड़ा दम, आबादी का एक हिस्सा कोरोना की जद में आया

    चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 12 जनवरी तक यहां पर करीब 60,000 मौतें दर्ज हुई हैं. बता दें कि हाल ही में चीन ने ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन से साझा किए थे.

    चीन में कोरोना हाहाकार मचा रहा है, हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि यहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. वहीं, चीन ने 13 से 20 जनवरी के बीच 13 हजार लोगों की मौत का आंकड़ा जारी किया है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोना पहले ही चरण में इतनी तबाही मचा रहा है.

    कोरोना ने भरपाया कहर

    चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 12 जनवरी तक यहां पर करीब 60,000 मौतें दर्ज हुई हैं. बता दें कि हाल ही में चीन ने ये आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन से साझा किए थे. वैसे भी आंकड़ों को छिपाने के लिए चीन की ग्लोबल स्तर पर काफी आलोचना हो चुकी है.

    पिछले सात दिनों में हुई इतनी मौतें

    रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा कि अस्पतालों भर्ती 681 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, इन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जबकि 11,977 लोगों की मौत पिछले सात दिनों में हुई है. इसके साथ ही इसमें ऐसे मरीज शामिल नहीं हैं जिनकी मौत कोरोना से घर पर हुई है.

    अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइनें

    अधिकारियों का मानना है कि पिछले एक महीने में एक दिन में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है, लेकिन शमशान घाट में लगीं लंबी कतार और अस्पतालों में उमड़ी भीड़ से तो कुछ और ही मालूम पड़ रहा है.