कार रखने का सपना होगा पूरा, ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार SUV! कमाल के हैं फीचर्स

    आज के समय में कौन नहीं चाहता कि उसके पास एक अच्छी कार हो। हर कोई चाहता है कि उसकी कार कम बजट में बेहतरीन फीचर्स वाली हो।

    कार रखने का सपना होगा पूरा, ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार SUV! कमाल के हैं फीचर्स

    Auto News: आज के समय में कौन नहीं चाहता कि उसके पास एक अच्छी कार हो. हर कोई चाहता है कि उसकी कार कम बजट में बेहतरीन फीचर्स वाली हो. आपको बता दें कि SUV इलेक्ट्रिक कार आपके सपनों की कार होगी क्योंकि इस कार के फीचर्स  होंगे एक से बढ़कर एक, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

    इस कार में फ्लैट फ्लोर दिया जाएगा, जिससे कि वहां बड़ा बैटरी पैक लगाया जा सके. मिनी एसयूवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. इसका छोटा बैटरी पैक 26kWh का हो सकता है, यह टियागो ईवी (Tiago EV) वाला बैटरी पैक होगा. वहीं, दूसरा बैटरी पैक नेक्सन ईवी से लिया जा सकता है, जो 30.2kWh का होगा.

    बात दें कि यह कार  2024-25 में आएगी. यह हाल ही में सामने आए ID.2all फ्रंट-व्हील ड्राइव MEB (EV-स्पेसिफिक) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा.  Mahindra XUV400 और MG ZS EV के समान लगभग 4.2-मीटर लंबा हो सकता है. 450 किलोमीटर तक की रेंज और फास्ट-चार्जिंग क्षमताओं के साथ अपेक्षित.

    टाटा पंच ईवी को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है और ना ही इसे कभी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. लेकिन, अगर इसे लॉन्च किया जाता है तो यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. उम्मीद की जा रही है कि इसे 10 से 14 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लाया जा सकता है.