Crime News : हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाला वीडियो वायरल! DCW चीफ बोलीं- महिला सुरक्षा बस कागजों में...
आज दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ने एक वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा- यह वीडियो बेहद भयानक है! हर दिन देश के किसी न किसी कोने से दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर सब हैरान रह गए है. जहा एक शख्स ने कथित तौर पर गंडासे से पहले लड़की के सिर पर  अटैक किया और फिर बीच रोड़ पर उसे बुरी तरह घसीटा. दावा है कि यह पूरा तमाशा करीब डेढ़ घंटे तक चला और लोग तमाश की तरह देखते रहे. जानकारी के मुताबिक पुलिस भी इस मामले में उस समय कुछ न कर पाई. बताया जा रहा है कि लड़की की स्थिति नाजुक है. 

वीडियो वायरल 

10 सेकेंड की वायरल वीडियो में एक शख्स एक लड़की के बाल पकड़कर उसे जबरन घसीटकर ले जाता नजर आया है.  वह दूसरे हाथ में गंडासा लिए था और लड़की की कमीज पर खून के कुछ निशान दिख रहे थे.  आरोपी शख्स ने उसके सिर पर गंडासे से वार किए, जिसके बाद वह लहूलुहान हो गई थी. रात के समय इस घटना को किसी ने अपने मोबाइल में पीछे से कैद कर लिया था.

महिला आयोग ने किया री-ट्वीट किया 

आज यानी रविवार को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ने इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा- यह वीडियो बेहद भयानक है! हर दिन देश के किसी न किसी कोने से दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. महिला सुरक्षा बस कागज़ों में हो रही है.

लोगों ने दिया प्रतिक्रिया 

डीसीडब्ल्यू चीफ के ट्वीट के बाद लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने  कहा, "जब तक इन राक्षसों को सरेआम फांसी पर नहीं लटकाया जाता तब तक ऐसा ही चलता रहेगा. वही दूसरे यूजर ने कहा कि सब लोग इस तरह की घटनाएं देख सकते हैं, पर मदद नहीं करेंगे. वही अन्य यूजर ने कहा कि  इसलिए देश को एक बहुत बड़ा आंदोलन करना चाहिए, ताकि कोई मजबूत कानून बने.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved