CSK vs GT: फाइनल मैच में बारिश बनी बाधा, कौन जीतेगा ट्रोफी, जानें कैसे निकलेगा रिजल्ट

    CSK vs GT Final: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेला जाना है. लेकिन अहमदाबाद में मैच से पहले बारिश शुरू हो गई.


    चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात में खेला जाना है. लेकिन मैच से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई. इसलिए मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है. अगर लगातार बारिश जारी रही तो मैच को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं. अगर आज मैच के कम से कम 5 ओवर पूरे नहीं हो पाते हैं तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा. चेन्नई और गुजरात की टीमें तैयार हैं. लेकिन बारिश खेल बिगाड़ सकती है.

    9.40 बजे तक शुरू किया जा सकता मैच

    अहमदाबाद में बारिश के कारण टॉस में देरी होगी. फैंस को फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया है.  आईपीएल ने फाइनल मैच को लेकर कई तरह के नियम बनाए हैं। अगर बारिश रुकी तो खेल 9.40 बजे तक शुरू किया जा सकता है और ओवर कम नहीं किए जाएंगे. लेकिन इसके बाद ओवरों में कटौती की जाएगी. अगर आज बारिश के कारण कम से कम 5 ओवर नहीं खेले जाते हैं तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर आज मैच नहीं खेला जाता है तो यह मैच सोमवार को खेला जाएगा.

    जानिए ओवर कम होंगे या नहीं?

    गौरतलब है कि क्वालीफायर 2 के दौरान भी बारिश हुई थी. लेकिन ओवर नहीं काटे गए. यह मैच करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ.. क्वालिफायर 2 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसे गुजरात ने जीत लिया,.जीत के साथ गुजरात ने फाइनल में जगह बना ली थी. शुभमन गिल ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था. गुजरात की जीत में मोहित शर्मा का भी अहम रोल रहा. उन्होंने 5 विकेट लिए। अब एक बार फिर टीम को इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.