CSK vs GT: अहमदाबाद में फिर शुरू हुई तेज बारिश... मैदान पर लाए गए कवर्स, जानें अपडेट

    एक बार फिर से निराशजनक खबर सामने आई है. अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है. गुजरात और चेन्नई के खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे हैं. ग्राउंड का स्टाफ कवर्स लेकर मैदान पर भाग रहे हैं.

    आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा . मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसमें डिवाइन और जोनिता गांधी समेत 4 बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे। गुजरात की टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. वह दूसरे क्वालीफायर मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंचा था. गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब फाइनल मुकाबले में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

    चेन्नई सुपर किंग्स  

    महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर फाइनल मैच के लिए मैदान में उतरेगी। अब तक चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो मैच की दिशा बदल सकते हैं. इस मैच में धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज दीपक चाहर पर नजर होगी. वह कई मौकों पर शुभमन गिल को परेशान कर चुका है.  शुभमन गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में पथिराना और तीक्शाना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. डेवोन कॉन्वे और रितुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ये दोनों चेन्नई को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.

    गुजरात टाइटंस  

    हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पिछले सीजन की चैंपियन थी और इस बार भी फाइनल में पहुंच गई है.  गुजरात का समग्र प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है.उसके पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जो विरोधी टीमों का आसानी से पसीना बहा देते हैं. शुभमन ने अकेले इस सीजन में तीन शतक लगाए हैं. दूसरे क्वालिफायर में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. शुभमन से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी. तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने कमाल दिखाया है. राशिद ने बल्ले से भी धमाल मचाया है. इसलिए चेन्नई के लिए यह मैच आसान नहीं होगा.

    चेन्नई सुपर किंग्स टीम 

    एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल , मथिषा पथिराना, ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक राशिद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा.

    गुजरात टाइटन्स टीम 

    हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.