CSK vs GT: धोनी की निति, पंड्या की चाल... कौन रहेगा किस पर भारी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

    IPL 2023 Final Who Will Win: ​​इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को रविवार रात उसका चैंपियन मिल जाएगा. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स है तो दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस.

    इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन जहां से शुरू हुआ था वहीं आकार थम गया है. वही टीम, वही मैदान और वही कप्तान. पहला क्वालिफायर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था, जिसकी शुरुआती मैच में टीमें आमने-सामने थीं, अब आखिरी मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच होगा. एक तरफ कप्तानों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं तो दूसरी तरफ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं.

    कल दोनों टीमों के बीच दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैंपियन बनने के लिए जबरदस्त टक्कर होगी. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा है. कल चेन्नई और गुजरात के बीच कौन जीतेगा, क्या धोनी की टीम के सामने हार्दिक कप्तान वाली टीम जीत पाएगी. तो आइए जानते हैं कि कल दोनों टीमों की क्या रणनीति होगी.

    फाइनल में गेम चेंजर साबित हो ये खिलाड़ी

    माही के प्रशंसक उन्हें अगले साल फिर से खेलते हुए देखना चाहेंगे, लेकिन उन्होंने पूरा आईपीएल बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेला है, इसलिए उनके लिए अगले सीजन में फिर से खेलना मुश्किल है,लिहाजा उनके प्रशंसकों  धोनी के आखिरी मैच के हर पल को कैद करना चाहिए. उन्होंने ज्यादातर मैचों में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की है लेकिन तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाजों और शिवम दुबे जैसे युवा बल्लेबाजों को आत्मविश्वास दिया है. 

    हार्दिक भी इतिहास रचने के करीब

    दूसरी ओर, गुजरात के पास हार्दिक पांड्या के रूप में एक कप्तान है, जो मानता है कि टीम का नेतृत्व करने का एक ही तरीका है जो उसने धोनी से सीखा है. बल्लेबाज मैच जीतते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जीतते हैं और टाइटन्स ने यह साबित कर दिया है.

    मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने अपना काम बखूबी किया है. वहीं, गिल के अलावा पांड्या ने बल्लेबाजी में 325 रन बनाए हैं. चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे (625 रन), रुतुराज गायकवाड़ (564 रन), अजिंक्य रहाणे ने 13 मैचों में 299 रन बनाए हैं जबकि दुबे ने 386 रन बनाए हैं. दुबे ने इस आईपीएल में 33 छक्के लगाए हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के पथिराना ने 17 और देशपांडे ने 21 विकेट लिए.

    चेन्नई सुपर किंग्स टीम 

    एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल , मथिषा पथिराना, ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक राशिद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा.

    गुजरात टाइटन्स टीम 

    हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.