IPL2024: 22 गज के बादशाह धोनी ने 3 छक्के जड़ 4 गेंद में बनाए 20 रन, इतने ही रन से CSK ने MI को हराया

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. इस मैच को सीएसके ने  20 रनों से जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 186 रन ही बना सकी और मैच को 20 रनों से गंवा दिया. 
    CSK vs MI IPL 2024

    मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. इस मैच को सीएसके ने  20 रनों से जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 186 रन ही बना सकी और मैच को 20 रनों से गंवा दिया. 

    MS Dhoni का दिखा पुराना अवतार 

    चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अजिंक्य रहाणे 5(8) और रचिन रविंद्र 21(16) बल्लेबाजी करने उतरे. तीसरे नंबर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 69(40) अर्धशतकीय पारी खेली. चौथे नंबर पर शिवम दुबे ने भी 38 गेंदों पर 66 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े. आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने के आए एमएस धोनी ने अपने पुराना अवतार दिखाया. इन्होंने मात्र 4 गेंदें खेली और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 20 रनों का स्कोर बनाया. कमाल की बात यह रही कि मुंबई इंडियंस की टीम ने इतने ही रनों से मैच को गंवाया है.

    रोहित के शतक पारी के बावजूद हारी MI

    बता दें 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान इनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले. हालांकि इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिल सकी. रोहित के अलावा चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे तिलक वर्मा 31(20) लय में दिखे. चेन्नई की तरफ से मथीशा पथिराना ने कमाल की स्पैल डाली. इन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 28 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

    यह भी पढ़ें- जारी हुआ बीजेपी का घोषणापत्र, PM मोदी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद