DC vs GT:दिल्ली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, स्टार खिलाड़ी को देख फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

    DC vs GT: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है.इस मुकाबले में एक खिलाड़ी खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और वो हैं ऋषभ पंत. कार दुर्घटना में घायल होने के बाद आईपीएल से बाहर हुए पंत दिल्ली मैच देखने पहुंचे हैं.

    DC vs GT:दिल्ली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, स्टार खिलाड़ी को देख फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

    DC vs GT: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे. आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा है क्योंकि लंबे समय बाद स्थानीय फैंस को अपनी टीम का आईपीएल मैच यहां देखने को मिल रहा है.

    मैच देखने पहुंचे ऋषभ पंत

    इन्हीं दर्शकों के बीच एक खास चेहरे की एंट्री भी हुई जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ चला गया.ये हैं ऋषभ पंत.कार दुर्घटना में घायल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना उपचार करा रहे हैं  उनको अभी पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगने वाला है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और क्रिकेट से उनका लगाव उनको आज स्टेडियम में खींच लाया है. 


    सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

    अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. वहीं, इस मैच में ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं.जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को लंबे वक्त बाद देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स  करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

    गेंदबाजी कर रही है गुजरात टाइटंस

    अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन बना चुकी है. पृथ्वी शॉ के अलावा मिचेल मार्श पवैलियन लौट चुके हैं.