IPL 2024: DC के सामने LSG की चुनौती, टूर्नामेंट में दूसरे जीत की तलाश में ऋषभ पंत

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 12 अप्रैल यानी शुक्रवार को खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी टूर्नामेंट में अपने दूसरे जीत की तलाश है
    DC vs LSG IPL 2024/ ANI

    IPL 2024 DC vs LSG

    लखनऊ: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 12 अप्रैल यानी शुक्रवार को खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी टूर्नामेंट में अपने दूसरे जीत की तलाश है.  

    आईपीएल 2024 में अब तक का सफर 

    दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं. लखनऊ ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं, इसमे से टीम को सिर्फ 1 मैच मे जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. 

    दिल्ली पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 

    बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट टेबल (Point Table) में तीसरे नंबर पर काबिज है. टीम के पास 6 पॉइंट रेट और 0.775 रन रेट है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में अंतिम पायदान पर काबिज है. टीम के पास  2 पॉइंट के साथ -1.370 रन रेट है. 

    लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग-11 

    केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और एम सिद्धार्थ.

    दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 

    डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, जे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और रसिख डार/सुमित कुमार.

    यह भी पढ़ें- कार्तिक का कमाल काम न आया- IPL में सूर्यकुमार यादव की सबसे तेज 50, ईशान के बल्ले की आग में खाक हुए RCB के अरमान