DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली में 27,000 फ्लैट्स बिकने के लिए तैयार, जानें कीमत और लोकेशन समेत अन्य डिटेल्स

    DDA Housing Scheme 2023 : डीडीए के ये प्लैट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे. ई-नीलामी के जरिये इन प्लैट्स का आवंटन किया जाएगा. खूबी यह है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप इन फ्लैट्स को देख भी सकेंगे.

    DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली में 27,000 फ्लैट्स बिकने के लिए तैयार, जानें कीमत और लोकेशन समेत अन्य डिटेल्स

    DDA Housing Scheme 2023 दिल्ली-एनसीआर में आशियाने का ख्वाब हर किसी का होता है.  लोग चाहते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली या एनसीआर में उसका कोई घर-प्लैट हो. दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) इस तरह की चाहत रखने वालों के लिए आवासीय योजना (DDA Housing Scheme) लेकर आया है. इसके लिए आगामी 24 नवंबर से रजिस्ट्रेशन की शुरुआती होने वाली है. इस हाउसिंग स्कीम में वह लोग भी आवेदन कर सकेंगे, जिसमें पास पहले से ही डीडीए फ्लैट-प्लाट हैं. अगर उनके पास 67 स्क्वायर मीटर या इससे छोटे साइज के फ्लैट या प्लॉट हैं तो ही वह आवेदन के पात्र होंगे. इसके अलावा देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में आवेदन कर सकता है. 

    फेस्टिव स्कीम के तहत बेचे जाएंगे फ्लैट्स

    DDA लोगों के लिए 32,000 नए बने फ्लैटों की हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है. बताया जा रहा है कि डीडीए इन प्लैट्स को फेस्टिवल हाउसिंग स्कीम 2023 (Festival Housing Scheme 2023) के तहत बेचेगा. 24 नवंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसमें ई-नीलामी के माध्यम से 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा. 

    कहां-कहां मौजूद हैं ये फ्लैट्स

    डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, लोगों को बेचने के लिए ये फ्लैट्स दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका, पश्चिमी दिल्ली के लोकनायक पुरम के अलावा, उत्तर पश्चिम दिल्ली में स्थित नरेला में मौजूद हैं. जहां पर डीडीए के ये फ्लैट्स उपलब्ध हैं, वहां पर सार्वजनिक वाहन की कड़ी में मेट्रो की भी सुविधा उपलब्ध है.

    24 नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

    डीडीए की योजना के अनुसार, 32,000 फ्लैटों की स्कीम का रजिस्ट्रेशन आगामी 24 नवंबर से शुरू होने वाला है. योजना के मुताबिक, पहले चरण में 27,000 फ्लैट्स लॉन्च किए जाएंगे. इनमें एलआईजी ( Low-Income Group) और ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) के फ्लैट्स शामिल हैं. इसके बाद दूसरे चरण में डीडीए लग्जरी फ्लैट्स की योजना लॉन्च करेगा. इनमें पेंट हाउस, एचआईजी और एमआईजी फ्लैट्स शामिल हैं. 

    फ्लैट चुनने की होगी आजादी

    डीडीए अधिकारियों का कहना है कि नरेला में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बढ़िया बनाए गए हैं. खरीदार चाहें तो बुकिंग राशि का भुगतान करने के बाद पसंदीदा मंजिल और इलाके में अपना फ्लैट चुन सकते हैं. इसकी छूट दी जाएगी. इस स्कीम में भी पिछली हाउसिंग स्कीम की तरह ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरे जा सकेंगे. सभी फ्लैट्स प्रॉपर्टी फ्री होल्ड और पुरानी दर पर बिक्री के लिए इस बार रखी गई हैं.

    देखने के लिए मिलेगा 20 दिनों का समय

    डीडीस हाउसिंग स्कीम के तहत 27 हजार फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा. अधिकांश फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में हैं. डीडीए के मुताबिक आवेदक रजिस्ट्रेशन के पैसे जमा करके  इस स्कीम में शामिल प्लैट्स देख सकेंगे. इसके साथ ही आवेदक अपनी प्राथमिकता के अनुसार चयनित फ्लैट के लोकेशन, फ्लैट आदि को देखने के लिए जा सकेंगे.

    कहां हैं कितने फ्लैट्स

    • इस हाउसिंग स्कीम में शामिल सभी 27,000 फ्लैट्स डीडीए पहले ही तैयार कर चुका है.
    •  द्वारका सेक्टर-19बी में करीब 728 फ्लैट हैं, जो ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स हैं. इसी तरह सेक्टर-14 में 1008 ईडब्ल्यूएस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. लोकनायकपुरम की बात करें तो यहां 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
    • मिली जानकारी के अनुसार, दूसलरे चरण में कुल 1100 लग्जरी फ्लैट्स ई-नीलामी की तरह ही बेचे जाएंगे.
    • ये लग्जरी फ्लैट्स द्वारका सेक्टर-19बी में बने पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी शामिल हैं.
    • इनमें से कई फ्लैट्स से गोल्फ व्यू भी लोगों को मिलेगा.
    • द्वारका सेक्टर-14 में 316 एमआईजी लोकनायकपुरम में 647 एमआईजी फ्लैट्स स्कीम में शामिल रहेंगे.