Deepika Kakkar और Shoaib के बच्चे को पसंद है ये चीजें, बताया किस पर जाएगा बेबी
दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब (Shoaib) इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक हैं और हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों ने कई सारी परेशानियों के बीच अपने रिश्ते को इस मुकाम तक पहुंचाया है

दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब (Shoaib) इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक हैं और हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों ने कई सारी परेशानियों के बीच अपने रिश्ते को इस मुकाम तक पहुंचाया है और अब इनकी जिंदगी में नई खुशी आने वाली है, क्योंकि ये मां बाप बनने वाले हैं.

हाल ही में इन दोनों को फर्स्ट इंडिया फिल्मी के आशीष तिवारी के साथ बात करते हुए देखा गया जहां ये दोनों अपने होने वाले बच्चे के बारे में बातें करते दिखाई दिए. कपल ने बच्चे की पसंद और दीपिका के मूड स्विंग्स के बारे में चर्चा की.

'मूडी हम दोनों ही हैं'

बच्चा पूरी तरह से शोएब पर जाने वाला है क्योंकि वो मूडी है इस बात पर दोनों ने कहा कि मूडी हम दोनों ही हैं. किस पर बेबी जाने वाला है वो तो हम जानते लेकिन इतना जरूर जानते हैं. कि उसे चाय बहुत पसंद है. शायद वो भी जनता है कि चाय इमोशन है. दोनों ने ये भी बताया कि किस तरह से हम सेट पर एक साथ चाय पिया करते थे और दीपिका के शूट पर जाने से पहले कभी कभी जल्दी ड्राइव पर निकलते थे और एक टपरी थी जहां चाय का आनंद लेते थे. कपल ने और क्या कहा जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved