× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Delhi के वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए बन गया प्लान, 1 अक्टूबर से होगा लागू; जानें बड़ी बातें
सभी विभागों के सुझाव पर बनाए गए इस विंटर एक्शन प्लान को आगामी 1 अक्टूबर को लागू किया जाएगा और इसी दिन इसे अरविंद केजरीवाल लॉन्च भी करेंगे

Delhi air pollution Winter Action Plan: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड के मौसम के दौरान वायु प्रदूषण बढ़ जाता है, जिसके चलते लाखों लोगों को परेशानी होती है. खासतौर से बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोग से पीड़ितों को कई तरह की मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) भी आगामी 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा. 

प्लान को दिया गया अंतिम रूप

इस बीच ठंड के दौरान वायु प्रदूषण से लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) भी लागू करेगी. इस प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण से दिल्ली के लोगों को राहत मिले इसके लिए सभी संबंधित विभाग आगामी 25 सितंबर तक अपने सुझाव पर्यावरण विभाग को सौंप देंगे. बताया जा रहा है कि इसमें कुल 15 बिंदुओं पर फोकस होगा. 

1 अक्टूबर को होगा लॉन्च 

कहा जा रहा है कि सभी विभागों के सुझाव पर बनाए गए इस विंटर एक्शन प्लान को आगामी 1 अक्टूबर को लागू किया जाएगा और इसी दिन इसे अरविंद केजरीवाल लॉन्च भी करेंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय 28 विभागों के साथ एक संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी दी है. 

प्रदूषण का स्तर कम होने का दावा

दिल्ली सरकार का दावा है कि अथक प्रयासों के चलते करीब 1 दशक के दौरान  पीएम 10 के स्तर में 42 प्रतिशत जबकि पीएम 2.5 के स्तर  में 46 प्रतिशत की कमी आई है.  माना जा रहा है कि ताजा विंटर एक्शन प्लान में  भी पूर्व में उठाए गए कदम प्रभावी रूप से शामिल होंगे. 

ठंड में हालात हो जाते हैं गंभीर

गौरतलब है कि दिल्ली ही नहीं एनसीआर में भी ठंड के दौरान वायु प्रदूषण के चलते हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं. कभी-कभार वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 1000 से भी अधिक चला जाता है. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी दिल्ली की इस स्थिति पर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं.

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved