श्रद्धा मर्डर केस में 6636 पन्नों की चार्जशीट दायर, अब वकील बदलना चाहता है आफताब

    श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों बाद विस्तृत चार्जशीट दायर कर दी है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी आफताब की मांग है कि उसके वकील को यह चार्जशीट की कापी नहीं दी जाए.

    दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों बाद चाजशीट दायर कर दी है. 6636 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट में आरोपी आफताब पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आफताब चार्जशीट को अपने वकील को नहीं दिखाना चाहता है. जानकारी के मुताबिक आफताब वकील बदलना चाहता है. इसके लिए उसने कोर्ट से मांग भी की है.

    वकील बदलना चाहता है आफताब

     दिल्ली पुलिस की तरफ दायर चार्जशीट को आफताब अपने वकील को नहीं दिखाना चाहता है. आरोपी की न्यायिक हिरासत सात फरवरी तक बढ़ दी गई है. मिली जानाकारी के दौरान सुनवाई के दौरान आफताब की यह मांग थी कि उसके वकील को चार्जशीट नहीं दिखाई जाए.आपको बता दें कि आरोपी आफताब का नार्को और पालीग्राफी टेस्ट हुआ था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने मर्डर केस से जुड़ी हर जानकारी इकट्ठा करने के लिए आफताब से कई तरह के सवाल पूछे थे। 

     

    क्या है पूरा मामला

    गौरतलब है कि 18 मई 2022 को आपसी झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को को फ्रीज में रख दिया था। वारदात को छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर जंगलों में ठिकाने लगता रहा। लेकिन कहते हैं ना कि जुर्म और झूठ की एक मियाद होती है। आखिरकार पुलिस ने 12 नंवबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आफताब तिहाड़ जेल में बंद है।