Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस पहुंची है. बताया जा रहा है कि 'यौन उत्पीड़न' पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस के संबंध में स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर पहुंचे. राहुल गांधी ने इसका उल्लेख भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था.
राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस, राहुल ने महिलाओं को लेकर की थी टिप्पणी. राहुल से पुछताछ करने पहुंची पुलिस...
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) March 19, 2023
Watch : https://t.co/rDuJOK0mcb#Delhi #RahulGandhi #Bharat24Digital @INCIndia @RahulGandhi @DelhiPolice @CPDelhi @surabhi_tiwari_ @Anandliv pic.twitter.com/gLZhNl2GPq
दरअसल राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान का श्रीनगर में एक बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है. आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है. इसी के चलते दिल्ली पुलिस राहुल से उन महिलाओं की डिटेल्स जानना चाहती है, ताकि कानूनी कारवाई की जा सके.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधि से उन महिलाओं की जानकारी मांगी है जिन्होंने उन्हें यौन उत्पीड़न की बात बताई थी. पुलिस ने ये पूछा है कि ये बात महिलाओं ने कब और किस जगह उनसे मिलकर बताई थी? क्या वो महिलाओं को पहले से जानते थे? क्या उन महिलाओं की जानकारी राहुल गांधी को है?