Gujarat में Love Marriage के लिए माता-पिता की मंजूरी और हस्ताक्षर अनिवार्य करने की मांग उठी

    गुजरात में लव मैरिज में माता-पिता की मंजूरी और हस्ताक्षर अनिवार्य करने की मांग उठी रही है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट ..

    गुजरात विधानसभा में गुरुवार को मैरिज का मुद्दा गूंजा। पंचमहाल की कालोल विधानसभा से विधायको ने राज्य के कानून मंत्री से मांग कि लव मैरिज की स्थिति माता-पिता के हस्ताक्षर जरूरी हो. विधायको  ने मांग की आसामाजिक तत्व बेटियों को फंसाने का काम करते हैं. ऐसे में से अनिवार्य किया जाना चाहिए. विधायको  ने कहा जिस जगह पर बेटी का जन्म हुआ है. वहीं पर शादी का लिखा-पढ़ी होनी चाहिए.