ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों का प्रदर्शन, Panchkula पुलिस ने Chandigarh बॉर्डर पर रोका

    हरियाणा के पंचायतों में 2 लाख रुपये से अधिक के ई-टेंडरिंग कार्य करवाने को लेकर खट्टर सरकार के फरमान के खिलाफ छिड़ा घमासान तेज हो गया है.

    Haryana News: ई-टेंडरिंग के विरोध में हरियाणा के सरपंचों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव करने जा रहे थे. लेकिन उन्हें रास्ते में ही पुलिस के दल-बल का सामना करना पड़ा। जिससे उनका कारवां पंचकूला में थम गया।

    हालांकि सरपंचों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें पुलिस के द्वारा रोका जाएगा तो वे वहीं घरना शुरू कर देंगे. बता दें कि हरियाणा में ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे सरपंचों और पंचायत मंत्री के बीच वार्ता विफल होने पर सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई थी. इधर, सरपंचों के जारी प्रदर्शन में शामिल होने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और नवीन जयहिंद भी पहुंचे हैं. देखिये पूरा मामला ...