‘यूं ही नहीं कहा जाता धोनी रिव्यू सिस्टम’... अंपायर को माननी पड़ी गलती, पलटना पड़ा फैसला

    मैदान में धोनी कई बार ऐसे फैसले लेते है, जिसकी वजह से अंपायर भी कई बार गलत साबित हो जाते हैं. चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ. जिसके कारण अंपायर भी हैरान रह गए.

    DRS को लेकर अब लोगों के मन से इस बात की शंका खत्म हो जानी चाहिए. क्योंकि मैदान में धोनी कई ऐसे फैसले लेते है, जिसकी वजह से अंपायर भी कई बार गलत साबित हो जाते हैं. बता दें कि चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फिल्डर से लेकर अंपायर तक सब हैरान हो गए.

    धोनी के रिव्यू ने अंपायर का बढ़ाया पारा  

    दरअसल, मामला ये है कि धोनी ने इस बार फिल्डिंग नहीं बल्कि बैटिंग के दौरान रिव्यू का इस्तेमाल किया. अब इसका परिणाम भी वहीं होना था जिसकी लोगों ने उम्मीद की थी. आखिरी ओवर की पांचवी गेंद कुलवंत खेजरोलिया ने धोनी को फुलटॉस फेंकी और माही पुल शॉट मारने की कोशिश की और चूक गए. लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल नहीं दिया. तभी धोनी ने डीआरएस ले लिया. इसके बाद अंपायर की शक्ल से हवा ले गई और धोनी के द्वारा लिया गया रिव्यू बिल्कुल सही साबित हुआ.

    थर्ड अंपायर ने पलटा फैसला

    रिव्यू लेने के बाद मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा और अंपायर ने माना की गेंद कमर से ऊपर गई है. इसके बाद थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर से अपने फैसले को पलटने का आदेश दिया और इसको नो बॉल करार दिया गया. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर धोनी की जमकर तारीफ हो रही है. क्योंकि धोनी द्वारा लिया गया फैसला बिल्कुल सटीक था.