क्या आपके भी थूक में आता है खून? तो हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां! जानिए पूरी डिटेल्स

    ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि थूक में खून आना किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है.

    कुछ लक्षणों को हम हमेशा नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जब हम बीमार पड़ने लगते हैं तो शरीर में दिखने वाले लक्षणों के बारे में सोचते हैं. इन लक्षणों में से एक थूक में खून आना है. क्या आप जानते हैं आपकी यह नजरअंदाज लक्षण आपको बीमार कर सकता है.  ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि थूक में खून आना किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है.

    जिंजिवाइटिस: जिंजिवाइटिस ऐसी बीमारी है जिसमें मसूड़ों में से खून आने की समस्या देखने को मिलती है. कई बार यह रोग अपने आप ठीक हो जाता है. हालांकि, कभी-कभी यह चिकित्सा उपचार के बिना ठीक नहीं होता है. यदि आप कभी भी इस स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

     निमोनिया:  निमोनिया एक ऐसी बीमारी है, जो फेफड़ों को प्रभावित करती है. यह रोग जीवाणु, कवक, विषाणु के कारण होता है. इससे फेफड़ों में सूजन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कभी-कभी तरल पदार्थ या मवाद भर जाता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. वहीं, इस बिमारी के वजह से थूक से खून आने की समस्या भी देखने को मिलती है.

     ब्रोंकाइटिस: फेफड़ों तक हवा पहुंचाने वाली नली को श्वासनली कहते हैं. श्वासनली में जलन, सूजन और संक्रमण की समस्या को ब्रोंकाइटिस कहते हैं. इस रोग में सूजन अधिक होने से बलगम भी अधिक बनता है और कई बार इसमें खून भी आने लगता है. अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें.