मुंह से आती है बदबू? तो एलोवेरा से करें दांतो की सफाई, फायदे जान उड़ जाएंगे होश

    आप सुबह उठकर टूथपेस्ट से ब्रश करते हैं, उसकी जगह आप अपने ब्रश पर ताजा एलोवेरा का पानी लगाकर अपने दांतों को साफ कर सकते हैं.

    एलोवेरा को अक्सर सौंदर्य लाभों से जोड़ा जाता है. हम अक्सर इसका इस्तेमाल त्वचा पर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे ओरल हेल्थ का भी ख्याल रखा जा सकता है. आपको बता दें कि एलोवेरा से भी आप अपने दांतों की सफाई कर सकते हैं. आप सुबह उठकर टूथपेस्ट से ब्रश करते हैं, उसकी जगह आप अपने ब्रश पर ताजा एलोवेरा का पानी लगाकर अपने दांतों को साफ कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं एलोवेरा के फायदे...

    पीलापन दूर करें-  दांतों पर पीलापन खत्म करना बहुत मुश्किल होता है. हम जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो भी दांतों पर पीलापन जमने लगता है. जिसकी वजह से हम खुलकर हंस नहीं पाते हैं. दांतों के इस पीलेपन को दूर करने के लिए दिन में ताजे एलोवेरा जेल से ब्रश करें. इससे आपके दांत एक हफ्ते में पहले जैसे सफेद नजर आएंगे.

    सफेद जीभ पर काम करें- जीभ पर बनने वाली सफेद परत भी देखने में काफी अनाकर्षक लगती है. कई बार इससे दुर्गंध भी आने लगती है और मुंह में अजीब सा स्वाद भी बना रहता है. ऐसे में आप एलोवेरा जेल की मदद से इससे निजात पा सकते हैं. एलोवेरा में कई ऐसी एंटीफंगल एजेंट होते है, जो जीभ के सफेद परत को हटाने में मदद करते है

    बदबू दूर करें- कई बार ब्रश करने के बाद भी कुछ लोगों के मुंह से दुर्गंध आने लगती है. ऐसे में आप प्राकृतिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका मुंह कई घंटों तक फ्रेश रह सकता है, साथ ही दुर्गंध भी नहीं आएगी.