Donald Trump की हुई Facebook और Youtube पर वापसी...पहली ही पोस्ट में लिखा- I’M BACK!
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एंट्री करते हुए लिखा कि 'मैं वापस आ गया हूं', बताते चले कि 2016 के चुनाव के बाद उनका ये विजयी भाषण के बारे में बताया जा रहा है.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 18/Mar 2023

सोशल मीडिया से प्रतिबंधित किए जाने  के बाद अमेरिका के पूर्व  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वापसी  की  है, बता  दें कि शुक्रवार को उन्होंने अपना फेसबुक और यूट्यूब रिस्टोर कर लिया है. दरअसल, मामला ये  है कि 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए दंगे पर एक भड़आऊ भाषण पोस्ट किया था. जिसके बाद मेटा ने ट्रंप के अकाउंट को बर्खास्त कर दिया था. ट्रंप पिछले दो साल से अपने फेसबुकके 34 मिलियन और यूट्यूब के 2.6 मिलियन फॉलोअर्स के लिए कोई  भी कंटेंट  पब्लिश नहीं किया है. 

मैं वापस आ  गया हूं: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड  ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एंट्री  करते हुए लिखा कि 'मैं वापस आ गया हूं' (I'M BACK).  बताते  चले कि  2016 के चुनाव के  बाद  उनका ये विजयी भाषण के बारे  में बताया जा रहा है, साथ  2024 में भी मुख्य उम्मीदवार होने के भी पुष्टि कर रहे हैं. फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए ट्रंप ने अपना प्रसिद्ध 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' का नारा दिया, जो उनके अंतिम सफल राष्ट्रपति अभियान के दौरान काफी लोकप्रिय हुआ था. 

इंटरनेट मीडिया पर डाल सकते हैं अपना कंटेंट

डोनाल्ड ट्रंप पर फेसबुक और यूट्यूब के साथ  ट्विटर ने बैन  लगा दिया था, लेकिन  एलन मस्क के  अधिग्रहण के  बाद उन्हें  बहाल कर दिया  था. जबकि फेसबुक और यूट्यूब पर उन्हें समय लग गया. शुक्रवार को यूट्यूब ने भी ट्रंप  का  अकाउट को  बहला  कर दिया  है. यूट्यूब एक मात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसने सबसे बाद में ट्रंप पर प्रतिबंध हटाया है. अब ट्रंप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना कंटेंट प्रेषित कर सकते हैं. 
 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved