बर्फबारी के बीच खुले Badrinath Dham के कपाट... अखंड ज्योति के दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु

    मंदिर के कपाट खुलने पर 20 हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं, दूसरी ओर बद्रीनाथ के दर्शन के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

    बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए है, इस मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. कपाट खुलने पर सेना के बैंड ने सलामी दी. बद्रीनाथ धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. बता दें कि गुरूवार की सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर मंदिर के कपाल खोल दिए गए थे.

    श्रद्धालु में दिखा जबरदस्त उत्साह

    बताया जा रहा है कि मंदिर के कपाट खुलने पर 20 हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं, दूसरी ओर बद्रीनाथ के दर्शन के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. बद्रीनाथ में स्थानीय और तीर्थयात्रियों की 400 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गई है.