Durga Puja 2022: हैदराबाद में बढ़ा बवाल! दो मुस्लिम महिलाओं ने दुर्गा पंडाल में घुसकर मां की प्रतिमा तोड़ी

    Durga Puja 2022: नवरात्रि में देश के अलग-अलग हिस्सों में मां दुर्गा की पूजा की जा रही और पंडाल लगाए गए हैं. हैदराबाद के खैरताबाद में भी लोगों ने मां पंडाल लगाया था जहां दो महिला बुर्का पहनकर अंदर घुसी और बवाल मचा दिया.

    हैदराबाद: खैरताबाद में लगे पूजा पंडाल में बुर्का पहने दो मुस्लिम महिलाओं ने अचानक अंदर घुसकर मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़ दिया. पंडाल में अचानक से हुई इस घटना को देखकर लोगों ने बुर्का पहने इन दोनों महिला को पकड़ लिया. जिसके बाद इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. 


    DCP ने मामले की जांच की बात कही

    हैदराबाद सेंट्रल जोन के DCP राजेश कुमार ने मामले की जांच की बात कहते हुए बताया कि, दो मुस्लिम महिलाओं ने सुबह खैरताबाद के पंडाल में घुसकर मूर्ति में तोड़फोड़ की, मामले की जांच की जा रही है.

    देश में PFI पर छापे की बीच घटी ऐसी घटना

    देशभर में PFI को लेकर अलग-अलग राज्यों में हुई छापेमारी के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस पर संगठन पर प्रतिबंध लगाने की भी बात चल रही है. ऐसे में इस तरह की घटना से पुलिस चौकन्ना हो गई है और इसकी सभी एंगल से जांच की जा रही है.