थाने में भैसों को पानी पिलाने की ड्यूटी, जानिए क्या है पूरा मामला

    छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां नागपुर हाईवे पुलिस चौकी में एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी भैंसों की सेवा करने के लिए लगाई गई है.

    Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक थाने में भैसों को पानी और चारा खिलाने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जहां प्रतिदिन थाना परिसर में पुलिसकर्मी भैंसों की देखभाल करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये माजरा क्या है.

    दरअसल, 5 दिन पहले पशु तस्कर इन भैसों को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त कर 5 भैसों को मुक्त कराया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

    पुलिस के लिए भैसें बनी सिर दर्द 

    पुलिस ने भैसों को तस्करों से मुक्त कराया। लेकिन अब ये भैंसें पुलिस के लिए मुसीबत बन गई हैं। मालूम हो कि नए जिले के सभी थानों में पुलिस बल पहले से ही कमी है। बावजूद इसके नागपुर पुलिस चौकी के एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी भैंसों की देखभाल में लगा दी गई है। यह पुलिसकर्मी भैसों की देखभाल करता है और उन्हें पानी पिलाता है.

    पुलिस को भैंस मालिकों की तलाश

    पुलिस का कहना है कि भैंस के मालिकों की तलाश की जा रही है. जानकारी मिलते ही उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा. जब तक भैंसों के मालिकों का पता नहीं चल जाता तब तक भैंसों को पुलिस चौकी में रखा जाएगा.

    पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना

    नागपुर चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग भैंस को कार में डालकर कहीं ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर गांव सरभोका तिराहे के पास से एक वाहन को जब्त किया है. वाहन में लदे मवेशियों के क्रय-विक्रय के कागजात नहीं थे.चालक ने बताया  कि परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है.  जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके हिरासत में ले लिया गया है.