E-Sprinto Amery का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

    इस स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले के साथ-साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, फंड माई व्हीकल ऐप जैसे दमदार फीचर्स स्कूटर में मिलते हैं. आइए जानते हैं इस दमदार स्कूटर के बारे में...

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी E-Sprinten ने अमेरिकी बाजार में अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस शानदार स्कूटर की कीमत (E-Sprinto Amery price) 1.30 लाख रुपये रखी गई है. इस स्कूटर में काफी दमदार फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. फिलहाल इस स्कूटर को लेकर बाजार में चर्चा तेज हो गई है. तो आइए जानते हैं इस दमदार स्कूटर के बारे में...

    फिलहाल यह स्कूटर पहली 100 बुकिंग के लिए तैयार है. इसे खरीदने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी E-Sprinten डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 140 किलोमीटर तक की रेंज का दावा कर रही है.

    ई-स्प्रिंटन अमेरी के दमदार फीचर्स

    इस स्कूटर के फीचर्स (E-Sprinto Amery features) की बात करें तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ-साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, फंड माई व्हीकल ऐप जैसे दमदार फीचर इस स्कूटर में मिलते हैं. स्कूटर में ग्राउंड क्लीयरेंस 200 एमएम और कर्ब वेट 98 किलो है. यह स्कूटर 150 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है. ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक शामिल हैं.

    बैटरी और रेंज

    इस स्कूटर में पावर पैक  (E-Sprinto Amery power pack) के तौर पर 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इस स्कूटर में 1500 BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे 3.3hp की ताकत देने में सक्षम है, स्कूटर को 0-40 km/h की रफ्तार पकड़ने में 6 सेकंड का समय लगता है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 km/h है. एक घंटे में होती है कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी को 0-100 फीसदी चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है.

    ये है कलर ऑप्शन 

    कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Sprinto Amery color option) को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो ब्लिसफुल व्हाइट, स्टर्डी ब्लैक (मैट) और हाई स्पिरिट येलो हैं.

    इन स्कूटर से होगी टक्कर 

    Le-Sprinton Ameri इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Hero Electric Optima, Ampere Magnus, Bounce Infinity जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा.