E-Tendering विवाद का हो सकता है समाधान, CM आवास पहुंचे सरपंच

    हरियाणा सरकार ने इस साल 2 लाख से अधिक के कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग अनिवार्य कर दी है. जिससे सरपंच सरकार के खिलाफ आ गए। सरपंचों का कहना है कि ऐसे में वे अपने स्तर पर गली-नाली भी नहीं बनवा सकते हैं। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों का गुलाम बनाया जा रहा है।

    हरियाणा सरकार ने इस साल 2 लाख से अधिक के कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग अनिवार्य कर दी है. जिससे सरपंच सरकार के खिलाफ आ गए। सरपंचों का कहना है कि ऐसे में वे अपने स्तर पर गली-नाली भी नहीं बनवा सकते हैं। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों का गुलाम बनाया जा रहा है। उन्होंने विधायकों के लिए राइट टू रिकॉल की भी मांग की। इसी मामले को लेकर सरपंचों ने गुरुवार को चंडीगढ़ पहुंचकर सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। उम्मीद जताई जा रही है कि कोई नतीजा निकल आएगा।