Earthakquake in Taiwan: ताइवान में महसूस हुए 7.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके, सुनामी अलर्ट हुआ जारी

    Earthakquake in Taiwan: बुधवार सुबह ताइवान की धरती पर भुकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. करीब 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसके बाद जापान में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई है

    Earthakquake in Taiwan: ताइवान में महसूस हुए 7.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके, सुनामी अलर्ट हुआ जारी

    नई दिल्ली: बुधवार सुबह ताइवान की धरती पर भुकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. करीब 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसके बाद जापान में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई है.  वहीं बता कें कि इस भुकंप के झटकों में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

    सलमात सभी लोग

    मिली जानकारी के अनुसार इस जोरदार झटकों के कारण अभी तक किसी के हताहत या फिर मृत होन की खबर सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर ताइवान में आए भुकंप के कुछ वीडियोज सामने आ रहे हैं. वहीं इस भूकंपन के कारण कई जगहों से भुसखलन और इमारतें गिरने की जानकारियां भी सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई वीडियो भी वायरल हो रही है. भूकंप के झटके स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे महसूस किए गए हैं. भूकंप की गहराई 35 किमी थी और इसे देश के एक बड़े हिस्से में महसूस किया गया. भूकंप की गहराई की वजह से इसे इसके केंद्र में बहुत तेज महसूस किया गया.

    जारी हुआ अलर्ट

    वहीं ताइवान में आए इस भयानकर भुकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. इस क्रम में CWA की ओर से स्थानिय निवासियों को सूचित करते हुए सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं कहा जा रहा है कि यह सुनामी उत्तरी तटीय इलाकों में आ सकती है. इस चेतावनी में लोगों के कहा गया है कि वह त्वरित किसी उंचाई वाले इलाकों की ओर चले जाएं.

    यह भी पढ़े: भारत-चीन ने LAC पर बाकी मुद्दों को हल करने, पूरी तरह सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर की बातचीत