अगले महीने भारत में दस्तक देगा Eblu Feo X इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी 11KM की रेंज

    Eblu Feo X: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भारत में लोगों की पसंद दो गुना हुई है. कई नए मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलेगा. आइए जानते हैं स्कूटर की डिटेल

    अगले महीने भारत में दस्तक देगा Eblu Feo X इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी 11KM की रेंज

    Eblu Feo X launching

    नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भारत में लोगों की पसंद दो गुना हुई है. कई नए मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलेगा. मार्केट में नया स्कूटर दोजवारी इलेक्ट्रिक मोटर्स की ओर से पेश किया गया है. इसे आप सभी Eblu Feo X के नाम से दान सकते हैं. कंपनी इसकी लॉन्चिंग अगले महीने करने वाली है.111

    फैमली के लिए परफेक्ट है यह स्कूटर

    कंपनी ने इस स्कूटर को परिवार को ध्यान में रखते हुए बनाया है. यानी स्कूटर में काफी अच्छा बूट स्पेस दिया गया है. यह बूट स्पेस 28 लीटर का होगा. यानी आप इस स्कूटर पर आसानी से अधिक सामान कैरी कर सकते हैं. 5 कलर ऑप्शन्स में आने वाले इस स्कूटर की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया गया है.

    यह होंगी स्कूटर की खूबियां

    • 2.36 किलोवॉट लिथियम-ऑयन बैटरी
    • एक बार फुल चार्ज करने पर 110 किमी की रेंज ग्राहक को मिलेगी
    • रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इसके कारण बैटरी पर दबाव काफी कम हो जाता है.
    • 110 एनएम का टॉर्क जनरेट
    • इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर समेत तीन ड्राइविंग मोड शामिल हैं.
    • स्कूटर में 7.4 इंच का डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले भी मौजूद है.
    • लंबाई 1850mm, व्हीलबेस 1345mm रहेगा, 170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस

    आसानी से खराब रास्तों को पार करने में सक्षम है यह स्कूटर. टेलीस्कोपिक फ्रंट स्सपेंशन और ड्युअल ट्विन शॉकर्स से लैस होगा. स्कूटर एख बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लेता है.

    यह भी पढ़े: देखो वो आ गया! Citroen Basalt SUV Coupe कार का शानदार वर्जन, अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत