West Bengal में 12 जगहों पर ED की रेड, 30 करोड़ के Tax चोरी के मामले में रेड

    पश्चिम बंगाल में भष्टाचार के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की है . मामला 30 करोड़ टैक्स चोरी का है. जिस पर ईडी एक्शन मोड़ में नजर आ रही हैं

    West Bengal News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कई उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने राजधानी कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में कम से कम एक दर्जन उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.बताया जा रहा है कि ईडी ने टेंगरा, अलीपुर, न्यू अलीपुर, आनंदपुर, हेस्टिंग्स, बजबज और महेशतला समेत कम से कम 12 जगहों पर छापेमारी की है. हर टीम के साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.  जानकारी के मुताबिक, ईडी का छापेमारी अभियान मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे शुरू हुआ था.