तेलंगाना सीएम की बेटी के कविता को ED का समन, शराब कांड में होगी पूछताछ

    दिल्ली के शराब घोटाला मामले में ईडी की जांच तेज हो गई है. तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता को सीबीआई ने समन भेजा है.

    Delhi Liquor Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य के कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (9 मार्च) को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीबीआई हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता से पूछताछ कर चुकी है.

    ईडी के शिकंजे में कविता का करीबी 

    दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतों की जांच कर रहा है. एक दिन पहले ही दिल्ली की एक कोर्ट ने हैदराबाद के एक व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 13 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया था. अरुण को के कविता का करीबा माना जाता है. इसके साथ ही कोर्ट ने शराब कारोबारी अमनदीप ढल को 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा था. पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये भेजे थे.