चुनाव आयोग ने लॉन्च किए 27 ऐप्स और पोर्टल, अब फोन पर ही कर पाएंगे यह काम

    शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा 2024 की तारीखों का ऐलान किया है. वहीं तारीखों का ऐलान करते समय आयोग की तरफ से कहा गया कि वह देश में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि इस बार के चुनाव काफी खास होने वाले हैं. इस चुनाव  में टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कड़ी में चुनाव से पहले आयोग ने 27 ऐप्स और पोर्टल लॉन्च किए हैं.

    टेक्नोलॉजी का हो रहा इस्तेमाल

    बता दें कि तारीखों का ऐलान करते समय आयोग की ओर से इस बात की जानकारी को साझा किया कि इस चुनाव में आयोग ने टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है. कहा जा रहा है कि चुनावी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आयोग द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. इस क्रम में आयोग की ओर से अब तक 27 ऐप्लीकेशन और पोर्टल्स को भी लॉन्च कर पेश किया गया है.

    जारी हुई वोटर्स हेल्पलाइन

    इस संबंध में आयोग की ओर से वोटर्स हेल्पलाइन यानी VHA ऐप लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि इसकी मदद से मदतान केंद्र की डिटेल्स को ऐक्सेस किया जा सकता है और साथ ही ऑनलाइन फॉर्म के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा. आपको बता दें कि इस VHA ऐप की मदद से मतदाता अपने बूथ लेवल ऑफिस यानी बीएलओ और चुनावी पंजीकरण अधिकारियों यानी ERO से जोड़ने का भी काम करेगा. इसके साथ ही यही ऐप से वोटर्स अपना इलेक्ट्रोल फोटो पहचान पत्र को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

    जानिए क्या है ऐप का नाम

    आपको बता दें कि आयोग द्वारा चुनाव से पूर्व की cVigil नामक ऐप को लॉन्च किया है. इस चुनाव में यह ऐप काफी काम आने वाला है. यदि चुनवी माहौल के दौरान आचार संहिता का उल्लघंन होता है तो इस ऐप के जरिए शिकायत दर्ज की जा सकती है. वहीं इस ऐप की खासियत की यदि बात की जाए तो कि उल्लंघन की रिपोर्ट के बाद 100 मिनट के अंदर यूजर्स को रिस्पॉन्स मिलेगा. किसी भी शिकायतकर्ता की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. ऐप में एकदम सुरक्षित गोपनिय तरीके से शिकायतकर्ता की जानकारी रखी जाएगी.

    KYC पोर्टल हुआ लॉन्च

    इस बार मतदाता कि सुविधाओं में वृद्धी के लिए KYC पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल की मदद से वोटर्स अपने शहर के उम्मीदवारों का हलफनामा और अगर उसका कोई आपराधिक बैकग्राउंड है तो उसे चेक कर सकेंगे. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भी एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से उम्मीदवार अपनी चुनावी रैली, मीटिंग आदि के लिए फोन से ही अनुमति ले सकते हैं.

    यह भी पढ़े: चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद PM मोदी का केरल दौरा आज, पथानामथिट्टा में करेंगे रोड