Election Traffic Advisory: दूसरे चरण के मतदान के लिए नोएडा, गाजियाबाद में पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

     Election Traffic Advisory: चरण 2 के मतदान से पहले नोएडा और गाजियाबाद शहरों के लिए यातायात सलाह यहां दी गई है.

    Election Traffic Advisory: दूसरे चरण के मतदान के लिए नोएडा, गाजियाबाद में पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

    Election Traffic Advisory

    26 अप्रैल यानी आज होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को ट्रैफिक एडवाइजरी ( Election Traffic Advisory) जारी की. पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में हापुड चुंगी से गोविंदपुरम अनाज मंडी की ओर और डासना फ्लाईओवर से हापुड चुंगी की ओर भारी वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया है. हापुड रोड पर एनडीआरएफ कट और संतोष मैक्सवेल अस्पताल के बीच हल्के निजी वाहनों का आना-जाना भी बंद है.

    गाजियाबाद पुलिस ने दी एडवाइजरी कहा

     

    हापुड़ चुंगी से गोविंदपुरम अनाज मंडी की ओर कमर्शियल एवं भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

    डासना फ्लाईओवर से हापुड चुंगी की ओर कमर्शियल एवं भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन अपने गंतव्य के लिए एनएच-09 से आत्माराम स्टील से हापुड चुंगी तक जा सकते हैं.

    हापुड़ रोड पर एनडीआरएफ कट और संतोष मैक्सवेल हॉस्पिटल के बीच हल्के निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

    डासना की ओर से ईवीएम जमा करने के लिए आने वाली बसें सीएनजी पंप कट से होकर मतदान कर्मियों को गोविंदपुरम मंडी के गेट नंबर 02 पर उतारेंगी, फिर बाबा मार्केट कट से बाएं मुड़कर 47वीं वाहिनी पीएसी रोड से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी.

    ईवीएम जमा करने के लिए मोदीनगर/मुरादनगर की ओर से मनन धाम होते हुए आने वाली बसें सिटी पार्क के सामने कर्पूरीपुरम सीएनजी पेट्रोल पंप से होकर गोविंदपुरम मंडी के गेट नंबर 02 पर मतदान कर्मियों को उतारेंगी और बाबा मार्केट कट का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी.

    नोएडा पुलिस ने भी दी एडवाइजरी कहा-

    चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर, फूल मंडी फेज 2 के आसपास के सभी यातायात का आना-जाना बंद.

    फूल मंडी से सेक्टर 88 केंट आरओ चौक तक भी यातायात की आना जाना बंद.

    डीएससी रोड पर सूरजपुर से कुलेसरा तक यातायात बंद रहेगा.

    भंगेल/जेपी फ्लाईओवर से एनएसईजेड तक फैली डीएससी रोड पर यातायात प्रतिबंध लागू होंगे.

    डीएससी रोड पर सोरखा सेक्टर 92 से ककराला फेस 2 तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: UP, बंगाल और बिहार में PM मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां आज