World’s Richest Person: Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानें कितनी बढ़ी संपत्ति ?

    Top-10 Billionaires: टेस्ला के शेयरों में आई तेजी से एलोन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की संपत्ति में इस साल अब तक 36 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.

    World’s Richest Person: एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं .उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि इस साल अब तक के शेयर की कीमत में 90% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.

    बर्नार्ड अरनॉल्ट को छोडों पीछे 

    जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी 2023 तक टेस्ला के मालिक एलन मस्क (World’s Richest Person:) की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास फिलहाल 185 अरब डॉलर की संपत्ति है। जो लक्ज़री-सामान पावरहाउस LVMH का मालिक है. बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index)दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रोजाना की रैंकिंग है.जिसमें न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन के अंत में पैसे के आंकड़े अपडेट किए जाते हैं.

     किस किस के हैं मालिक  Elon Musk 

    बता दें कि 51 वर्षीय एलन मस्क (Elon Musk) टेस्ला के मुख्य कार्यकारी हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहन और घरेलू सौर बैटरी बनाती है. मस्क स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं, जो एक रॉकेट निर्माता है. जिसे नासा ने स्पेस स्टेशन को फिर से आपूर्ति करने के लिए टैप किया है, और सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर में उसकी हिस्सेदारी है.

    Twitter डील से ही नेटवर्थ में हुई थी जोरदार गिरावट 

    टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में साल 2021 से लगातार नंबर-1 पर काबिज रहे एलन मस्क (Elon Musk) को बीते साल दिसंबर 2022 में पीछे छोड़ते हुए बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. दरअसल, बीता साल मस्क के लिए बेहद बुरा साबित हुआ था. 44 अरब डॉलर की Twitter डील के बाद ही उनके  नेटवर्थ में जोरदार गिरावट शुरू हो गई थी और साल के अंत तक जारी रही थी.

    2022 हुआ बुरा साबित

    टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) में साल 2021 से लगातार नंबर-1 पर काबिज रहे एलन मस्क (Elon Musk) को बीते साल दिसंबर 2022 में पीछे छोड़ते हुए बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. दरअसल, बीता साल मस्क के लिए बेहद बुरा साबित हुआ था. 44 अरब डॉलर की Twitter डील की शुरुआत से ही उनकी नेटवर्थ में जोरदार गिरावट शुरू हो गई थी और साल के अंत तक जारी रही थी.