KBC में एंट्री सिर्फ नॉलेज के दम पर.. ठगी से रहे सावधान, अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी ये अहम हिदायत

    अमिताभ बच्चन ने उन प्रतियोगियों को आगाह किया जो शो का हिस्सा बनना चाहते हैं कि वे स्कैम कॉल्स पर ध्यान न दें. इसके अलावा बिग बी ने सावधानी के लिए कुछ सावधानियां भी साझा की हैं. उन्होंने बताया कि शो में प्रेवश केवल ज्ञान के आधार पर मिलती है.

    KBC में एंट्री सिर्फ नॉलेज के दम पर.. ठगी से रहे सावधान, अमिताभ बच्चन ने लोगों को दी ये अहम हिदायत

    कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगियों के साथ स्कैम कॉल के बारे में बात की है. उन्होंने उन प्रतियोगियों को आगाह किया जो शो का हिस्सा बनना चाहते हैं कि वे स्कैम कॉल्स पर ध्यान न दें. इसके अलावा बिग बी ने सावधानी के लिए कुछ सावधानियां भी साझा की हैं. उन्होंने बताया कि शो में प्रेवश केवल ज्ञान के आधार पर मिलती है.

    KBC के नाम पर लोग स्कैम कॉल का हो रहे हैं शिकार

    हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में पश्चिम बंगाल के मंडल कुमार हॉट सीट पर बैठे. इंडियन रेलवे के कर्मचारी मंडल कुमार ने खेलकर 6 लाख 40 हजार रुपये जीते. उन्होंने बताया कि उनकी दिली इच्छा थी कि वह अपनी पत्नी को दर्शकों के बीच देखें जो खेल के दौरान उनका उत्साहवर्धन करें. इसके लिए वह पिछले 16 महीने से प्रयास कर रहे थे. शो शुरू होने के बाद मंडल कुमार ने बताया कि आजकल लोग केबीसी का हिस्सा बनने की चाहत में स्कैम कॉल का शिकार हो रहे हैं.

    शो में प्रतियोगियों का चयन ज्ञान के आधार पर किया जाता है.

    मंडल कुमार की बात खत्म होने के बाद बिग बी ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों से इस तरह की स्कैम कॉल्स पर ध्यान न देने का भी अनुरोध किया. इस स्कैम कॉल के जरिए कई लोग पैसों की धोखाधड़ी का शिकार भी हुए हैं. बिग बी ने इस पर भी सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें. शो का हिस्सा बनने के लिए प्रतियोगियों को एक टेस्ट से गुजरना होगा. फिर उनके ज्ञान के अनुसार उनका चयन किया जाता है.