Good News! EPFO ने PF पर बढ़ाया ब्‍याज, अब अकाउंट में आएंगे ज्‍यादा पैसे

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की दो द‍िववीय बैठक में पीएफ ( PF) पर म‍िलने वाले ब्‍याज को बढ़ाने का फैसला क‍िया गया.

    EPFO Hikes Interest Rate: अगर आपकी सैलरी से हर महीने कंपनी  पीएफ (PF) काटती है तो यह खबर आपको खुश कर देगी.  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को अपनी बैठक में 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर  ब्‍याज को बढ़ाने का फैसला क‍िया गया.  जिसके बाद, EPFO के बोर्ड CBT ने पीएफ राश‍ि पर म‍िलने वाले ब्‍याज को 8.10% से बढ़ाकर 8.15% कर दिया है. 

    6 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

    EPF के ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी से लगभग छह करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा. इनमें से 72.73 लाख वित्त वर्ष 22 में पेंशनभोगी थे. बता दें कि सीबीटी की तरफ से मार्च 2021 में व‍ित्‍तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर तय की गई थी.

    वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुकाबले कम

    बता दें कि EPFO के इस फैसले से आपको ब्‍याज का ज्‍यादा पैसा म‍िलेगा. लेकिन नई ब्‍याज दरें वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुकाबले कम हैं. उस समय EPF सब्सक्राइबर्स को 8.55% की दर से ब्याज मिलता था. इससे पहले मार्च 2022 में ईपीएफओ (EPFO) ने 40 साल में सबसे कम ब्‍याज दर 8.1 प्रतिशत तय की थी.