20 साल से सत्ता में चल रहे एर्दोगन दोबारा बने तुर्किये के राष्ट्रपति, भूकंप के तीन माह बाद हुए थे चुनाव

    2003 से एर्दोगन के हाथ में तुर्किये की सत्ता है. साल 2003 से 2014 तक वह देश के प्रधानमंत्री रहे, फिर साल 2016 में प्रेसिडेंशिल लॉ लागू हुआ तो एर्दोगन राष्ट्रपति बन गए. चुनावी नतीजे आने के बाद एर्दोगन ने करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित किया व अपने प्रतिद्वंदी का मजाक उड़ाया.

    20 साल से सत्ता में चल रहे एर्दोगन दोबारा बने तुर्किये के राष्ट्रपति, भूकंप के तीन माह बाद हुए थे चुनाव

    तुर्किये में आए जानलेवा भूकंप के तीन माह बाद हुए राष्ट्रपति के चुनावों ने एक बार 52.1% वोटों के साथ रेसेप तैयप एर्दोगन जीत दर्ज कर दी है. विपक्ष की ओर से चुनाव लड़ रहे कमाल केलिकदारोग्लू को 47.9 % वोट मिले. अब एर्दोगन साल 2028 तक राष्ट्रपित पद संभालेंगे. एंर्दोगन पिछले 20 साल से लगातार राष्ट्रपति हैं. 

    भूकंप में 50 हजार लोगों की हुई थी मौत 

    मिली जानकारी के अनुसर भूकंप में करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि भूकंप के बाद एर्दोगन पर लोगों के सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे. क्योंकि वह पिछले करीब 20 साल से सत्ता हैं. यही नहीं, तुर्किये की करेंसी में भी करीब 40 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. मगर फिर भी एर्दोगन जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. हालांकि एर्दोगन के प्रतिद्वंदी उन्हें कड़ी टक्कर दी.

    एर्दोगन साल 2003 से संभाल रहे सत्ता 

    मिली जानकारी के अनुसार साल 2003 से एर्दोगन के हाथ में तुर्किये की सत्ता है. साल 2003 से 2014 तक वह देश के प्रधानमंत्री रहे, फिर साल 2016 में प्रेसिडेंशिल लॉ लागू हुआ तो एर्दोगन राष्ट्रपति बन गए. चुनावी नतीजे आने के बाद एर्दोगन ने करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित किया व अपने प्रतिद्वंदी का मजाक उड़ाया.