1 हजार किमी.रेंज की बैटरी से लैस यह इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच है लाजबाव

    वाई-फाई समेत कई सुविधाओं से लैस है जेबीएम की यह इलेक्ट्रिक हाई फ्लोर कोच. इसकी रिक्लाइनिंग सीट पर यात्री आराम से सफर का आनंद ले सकेंगे.

    AutoExpo2023 : JBM ऑटो की ओर से भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक लग्जरी कोच लॉन्च किया गया. नोएडा में हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 में यह लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना. 12-मीटर लंबी इस हाई-फ्लोर कोच में मॉर्डन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍स के अलावा कई आधुनिक सुविधाएं हैं.

    क्या है इस चमचमाती बस की खास बात : इसमें वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट्स, रिक्‍लाइनिंग सीटें, सैलॉन लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं. कुल 45 यात्रियों की क्षमता वाले इस इलेक्ट्रिक बस में हाइ एनर्जी डेंसिटी की एडवांस केमिस्‍ट्री लिथियम-आयन बैटरी लगायी गई हैं जो हर दिन करीब 1000 किलोमीटर की रेंज सुनिश्चित करेगी. इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन एस.के. आर्या ने कहा कि अभी तक लग्जरी कोच में विदेशी कंपनियों का दबदबा रहा है. यह कोच सरकार की make in india पहल का हिस्सा है.