Golden Temple के श्री गुरु रामदास निवास में पांचवें दिन तीसरा ब्लास्ट, जानिए पूरा मामला

    ब्लास्ट के दौरान सराय में करीब 300 से ज्यादा लोग सो रहे थे. घटना के बाद से एरिया में सनसनी का महौल बना हुआ है. वहीं, मौके से कुछ संदिग्ध भी गिरफ्तार किए गए हैं.

    पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के पास देर रात 12.10 बजे पांचवें दिन तीसरा ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद मौके पर अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस व पंजाब की जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई. वहीं, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स क्राइम सीन से एविडेंस इकट्ठा कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की एजेंसियों ने कुछ देर की जांच के बाद दो लोगों को घटना स्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

    पिछले धमाके से दो किलोमीटर दूर हुआ धमाका

    मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से कुछ एविडेंस इकट्ठे किए हैं, जिसके आधार पर दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई. वहीं, गनीमत रही कि ब्लास्ट में किसी प्रकार का कोई जानी माली नुकसान नहीं हुआ है. यह ब्लास्ट पिछले घटना स्थल से करीब दो किमोमीटर दूर श्री गुरु रामदास निवास में हुआ. यह निवासी श्री हरमंदर साहिब के अंदर लंगर हॉल के सामने है. 

    5 दिन में ब्लास्ट की तीसरी घटना 

    यह घटना उस समय हुआ, जिस वक्त पिछली दो घटनाएं हुईं थी. पांचवें दिन के अंतराल में यह तीसरा ब्लास्ट था. सबसे पहले 6 मई को स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ, फिर 8 मई को उस घटना स्थल से करीब 10 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ. दोनों घटनाओं में करीब सात लोग जख्मी हुए थे. 

    पुलिस ने कही यह बात 

    देर रात हुए ब्लास्ट में अमृतसर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- रात करीब 12.10 तेज धमाका सुनाई दिया था. जिसके बाद मामले के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी दी गई. मौके से पुलिस ने कुछ संदिग्ध चीजें बरामद की हैं. जिसकी जांच की जा रही है. 

    शहर की सबसे पुराने निवास में हुआ ब्लास्ट

    जिक्रयोग है कि श्री गुरु रामदास निवास शहर के सबसे पुराने सराय में से एक है. ब्लास्ट के वक्त सराय में करीब 300 से ज्यादा लोग आराम कर रहे थे. ब्लास्ट के बाद एरिया में अफरा तफरी का महौल बन गया था.