Facebook और Instagram पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे, Twitter से महंगा होगा चार्ज

    फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप तीनों की मूल कंपनी मेटा ही है. तो अब कंपनी ने वेब पर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू करने का ऐलान किया है.

    Blue Tick: ट्विटर (Twitter) के बाद अब फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) भी प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया है. इसमें जिन लोगों को अपनी प्रोफाइल में ब्लू टिक चाहिए होगा वो आसानी से इसे खरीद सकेंगे. यानी की मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) की कंपनी अब इंस्टाग्राम और फेसबुक ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज करेगी.

    कितनी कीमत चुकानी होगी ?

    मालूम हो कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप तीनों की मूल कंपनी मेटा (META) ही है. तो अब कंपनी ने वेब पर ब्लू टिक (Blue Tick) के लिए  सब्सक्रिप्शन 11.99 डॉलर प्रति माह से शुरू करने का ऐलान किया है. वहीं, आईओएस (IOS) प्लेटफॉर्म्स पर यह ऑफर 14.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा. फिलहाल ये सेवा इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए ही शुरू की जाएगी. लेकिन जल्द ही बाकी देशों में भी यह शुरू होगा.

    फर्जी अकाउंट से मिलेगी सुरक्षा

    जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा कि अब ग्राहक रुपये देकर ना केवल ब्लू बैज (Blue Tick) ले सकेंगे बल्कि उन्हें समान आइडी वाले फर्जी अकाउंट से सुरक्षा और सपोर्ट तक मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह नया फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाओं में प्रमाणिकता सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है.

    ट्विटर ले रहा इतने पैसे

    इससे पहले ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए सब्सक्रिप्शन लेकर आया था. भारत में ट्विटर यूजर्स को 'ब्लू टिक' पाने के लिएहर महीने 900 रुपये देने पड़ेंगे. ट्विटर ने वेब के लिए ट्विटर ब्लू का दाम 650 रुपये और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए 900 रुपये रखा है. ट्विटर ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वेरिफाइड फोन नंबर के साथ ब्लू के ग्राहकों को ब्लू टिक प्रदान किया जाएगा.