किसानों का दिल्ली कूच का आज दूसरा दिन, आखिर क्या हैं किसानों की मांगें, आइए जानते हैं विस्तार से

    पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच का आज (14 फरवरी) दूसरा दिन है. किसानों की शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिशें जारी हैं. दिल्ली बॉर्डर पर आज भी जाम की स्थिति है.

    किसानों का दिल्ली कूच का आज दूसरा दिन, आखिर क्या हैं किसानों की मांगें, आइए जानते हैं विस्तार से

    पंजाब के किसानों का दिल्ली कूच का आज (14 फरवरी) दूसरा दिन है. किसानों की शंभू और खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिशें जारी हैं. दिल्ली बॉर्डर पर आज भी जाम की स्थिति है. किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हर हाल में दिल्ली तक जाएंगे.

    वहीं, हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया है. यह पाबंदी अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में लागू रहेगी।

    13 फरवरी को किसानों ने पंजाब से हरियाणा के लिए कूच किया था. दोपहर करीब 12 बजे किसान एकसाथ पंजाब-हरियाणा के शंभू, खनौरी और डबवाली बॉर्डर पर पहुंचे. सबसे ज्यादा किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे. यहां पर किसानों के पहुंचते ही हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाने शुरू कर दिए.

    मशीन की रेंज कम पड़ी तो ड्रोन के जरिए आंसू गैस छोड़ी गई. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर सड़क के बीच रखे सीमेंट के स्लैब ट्रैक्टर से हटा दिए. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने रबर की गोलियां भी चलाई. इस दौरान यहां अंबाला पुलिस के DSP समेत 5 पुलिसकर्मी और कई किसान भी घायल हो गए.

    क्या हैं किसान संगठनों की प्रमुख मांगें-

    सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी का कानून बने.

    डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो.

    किसान-खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए. 

    भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए.

    लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए.

    मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाई जाए.

    विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए.

    मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम, 700 रुपए दिहाड़ी दी जाए.

    किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी मिले.

    नकली बीज, कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए.

    मिर्च, हल्दी एवं अन्य मसालों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए.

    संविधान की 5 सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए.

    किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस को लेकर पंजाब और हरियाणा आमने-सामने

    किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़े जाने पर पंजाब और हरियाणा प्रशासन आमने-सामने है. पटियाला के डीसी शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के डीसी को लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के ड्रोन पंजाब की सीमा के ऊपर न उड़ाए जाएं. इस बारे में डीसी ने अंबाला के SP से भी ऐतराज जताया. न्यूज एजेंसी PTI  ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऐतराज के बाद हरियाणा पुलिस ने पंजाब सीमा में ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाने बंद कर दिए.