तीसरे दिन भी किसानो का प्रदर्शन जारी, ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, अकाली दल की कोर कमेटी मीटिंग आज

    पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच का आज (15 फरवरी) तीसरा दिन है. फसलों के लिए MSP की गारंटी समेत बाकी मांगें पूरी कराने के लिए वह हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

    तीसरे दिन भी किसानो का प्रदर्शन जारी, ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, अकाली दल की कोर कमेटी मीटिंग आज

    पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच का आज (15 फरवरी) तीसरा दिन है. फसलों के लिए MSP की गारंटी समेत बाकी मांगें पूरी कराने के लिए वह हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. यहां हरियाणा पुलिस ने 7 लेयर की बैरिकेडिंग और आंसू गैस के गोले छोड़कर 3 दिन से किसानों को रोका हुआ है. किसानों ने आज पंजाब के 6 जिलों में 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का ऐलान किया है.

    हरियाणा से लगती पंजाब की खनौरी और डबवाली बॉर्डर भी तीन दिन से बंद हैं. उधर, आंदोलन को खत्म करवाने के लिए आज फिर 3 केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ में किसान नेताओं से मीटिंग करेंगे. 7 दिनों में दोनों पक्षों के बीच ये तीसरी मीटिंग होगी.

    इस बीच, किसान नेता सरवण सिंह पंधेर​​​​​ ने कहा- केंद्र को आवाज सुननी पड़ेगी, अन्यथा जो होगा ठीक नहीं होगा. हमारी आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग है और हम चाहते हैं कि PM मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें.

    किसान आंदोलन के चलते AAP ने दो रैलियां कैंसिल की

    आम आदमी पार्टी (AAP) ने किसान आंदोलन के चलते 18 और 22 फरवरी को होने वाली अपनी दो बड़ी रैलियां कैंसिल कर दीं. ये जानकारी पार्टी की तरफ से दी गई है. इससे पहले पंजाब सरकार ने NRI मिलन समारोह में भी बदलाव किया था. संगरूर में 16 फरवरी को होने वाला NRI मिलन समारोह अब 29 फरवरी, जबकि फिरोजपुर में 22 फरवरी को होने वाला समारोह 27 फरवरी को होगा.

    दिल्ली पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का ऑर्डर दिया

    दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पूरी तैयारी की है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का ऑर्डर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पहले ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित बीएसएफ की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) से 30 हजार और गोलों का ऑर्डर दिया है. उन्होंने कहा कि ऑर्डर किए गए गोले ग्वालियर से दिल्ली लाए जा रहे हैं.

    पंजाब के इन 6 जिलों में ट्रेनें रोकेंगे किसान

    भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने आज दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेनों को रोकने का ऐलान किया है. पंजाब के 6 जिलों लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब और मोगा में ट्रेनों को रोका जाएगा.

    किसानों पर अकाली दल की कोर कमेटी मीटिंग आज

    पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने किसानों के प्रदर्शन से पैदा हुए हालात को लेकर चंडीगढ़ में कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई है. सुखबीर बादल ने 14 फरवरी को अपनी पंजाब बचाओ यात्रा रद्द कर दी थी.

    किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर इन ट्रेनों पर असर

    दो ट्रेनें आज रद्द रहेंगी (प्रारम्भिक स्टेशन से)
    1. गाड़ी संख्या 04753, बठिंडा-श्रीगंगानगर
    2. गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिंडा

    दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी (प्रारम्भिक स्टेशन से)
    1. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला–श्रीगंगानगर। ये ट्रेन आज अंबाला से रवाना होगी. बठिंडा तक ही संचालित की गई है. बठिंडा से श्रीगंगानगर तक रद्द रहेगी.
    2. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला. ये ट्रेन आज बठिंडा से रवाना होगी. श्रीगंगानगर –बठिंडा के बीच रद्द रहेगी.

    इस ट्रेन का रूट बदला गया
    1. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर–अजमेर एक्सप्रेस. यह ट्रेन आज बदले हुए रूट वाया तरनतारन जं.–ब्यास होकर चलेगी.