उत्तर प्रदेश के एटा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कोर्ट ने एक पिता को अपनी नाबालिग बेटी से रेप का दोषी पाया है. कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा आरोपी पर 95 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. आरोपी पिता ने अपनी बेटी को शादी के बाद भी बंधक बनाकर रखा. वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज किया था. खास बात यह है कि इस केस में पुलिस और अदालत ने तेजी से एक्शन लिया. आरोप लगने के 3 महीने के अंदर ही आरोपी को सजा दे दी गई. इस सजा के पीछे पुलिस ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी भूमिका है.
3 माह के अंदर आरोपी को सजा दिलायी गई
पुलिस के मुताबिक, 3 महीने पूर्व एक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका पति उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. खास बात यह है कि पुलिस ने पूरी जांच कर महज तीन दिन में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. इसके बाद कोर्ट में सुनवाई जारी रही. आपको बता दें, डीजीपी ने उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन कन्विक्शन चलाने के निर्देश दिए हैं. इसका उद्देश्य पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना है. उसी ऑपरेशन के तहत इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए त्वरित दस्तावेज तैयार किये, साक्ष्य जुटाये और अदालत में पेश किया.
बेटी के साथ करता था घिनौनी हरकत
साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को बंधक बनाकर कई महीनों तक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उससे शादी भी कर ली. इसके बाद भी वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी पिता ने नाबालिग बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली थी. इनके आधार पर वह जो चाहता था वही करता था। कोर्ट ने तमाम सबूतों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया. उन्होंने पिता को नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का दोषी ठहराया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई. इसके अलावा आरोपी पर 95 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.