× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Ahmedabad के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू में जुटीं दमकल की 25 गाड़ियां, 100 मरीजों को हटाया गया
अहमदाबाद में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार अचानक आग लग गई. जिसके बाद आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए अस्पताल से तुरंत लगभग 100 मरीजों को बाहर निकाला गया.

गुजरात के अहमदाबाद में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में रविवार अचानक आग लग गई.  आग की लपटें एक बड़े हिस्से में फैल गई. आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए अस्पताल से तुरंत लगभग 100 मरीजों को बाहर निकाला गया. यह घटना अहमदाबाद शहर के शाहीबाग क्षेत्र में स्थित राजस्थान हॉस्पिटल का है. जहां इस अस्पताल के बेसमेंट में आज सुबह तकरीबन 4.30 बजे अचानक आग लग गई.

घटना स्थल पर पहुंची 25 दमकल गाड़ियां

आग लगने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश करने लगी. मौके पर मौजूद फायर अधिकारियों के अनुसार अस्पताल के बेसमेंट में आग लगी थी. जिसकी जानकारी उन्हें फोन पर करीब 4.30 में मिली. सूचना मिलते ही वे फायर की 25 गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में लग गए. अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के लिए लगातार काम कर रही है. लेकिन आग कैसे लगी इसके कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.

मरीजों को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

वहीं घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल के बेसमेंट आग लगी थी और वहां से काफी घुंआ निकल रहा था. लेकिन अस्पताल में अच्छी वेंटीलेशन व्यवस्था नहीं होने की वजह से बेसमेंट से धुंआ नहीं निकल पा रहा था. जसके कारण अस्पताल के भीतर काफी मात्रा में धुंआ जमा हो गया था. इससे अस्पताल में मौजूद मरीजों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी. जिसके बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल के बहुमंजिले इमारत से करीब 100 मरीजों को बाहर निकाला गया है. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में मरम्मत का काम चल रहा था, शायद इसी वजह से वहां आग लगी होगी. हालांकि अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

 

 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved