IPL 2023 Final: कुछ देर में शुरू हो जाएगा मैच, ये हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

    इस बीच गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी फाइनल मुकाबले से पहले ट्वीट किया है. उन्होंन कहा कि बारिश के बावजूद आपके अटूट समर्थन के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद. कृपया अपने टिकट सुरक्षित रखें, अपना उत्साह बनाए रखें ताकि हम भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें!

    आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को बारिश के चलते नहीं हो पाया. लिहाजा आज यानी 29 मई को इसे कराया जाएगा. बारिश के आसार आज भी हैं. दोनों टीमों की तैयारी जोरों पर है. शाम साढ़े सात बजे से गुजरात और चेन्नई की टीम आमने-सामने होंगी. मैदान खचाखच भरा रहेगा, क्योंकि जिन लोगों ने आईपीएल का टिकट खरीदा है वे आज स्टेडियम में पहुंचेंगे. उनकी टिकट की वैधता बरकरार रहेगी. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब फाइनल का मुकाबला रिजर्व डे पर कराया जा रहा है. 

    मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जी तोड़ मेहनत करते दिख रहे हैं. 

    इस बीच गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी फाइनल मुकाबले से पहले ट्वीट किया है. उन्होंन कहा कि बारिश के बावजूद आपके अटूट समर्थन के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद. कृपया अपने टिकट सुरक्षित रखें, अपना उत्साह बनाए रखें ताकि हम भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें!

    इस बीच फाइनल को लेकर सुपर ओवर की चर्चा भी तेज हो गई है क्योंकि आज भी अहमदाबाद में बारिश के आसार हैं, तो इस फाइनल मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से भी होने की संभावना है. यदि ऐसा होता है, तो आईपीएल में दो साल बाद यह पहला सुपर ओवर होगा. आखिरी सुपर ओवर 25 अप्रैल 2021 को हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.

    चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 

    डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायडू/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी  (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा. 

    गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन 

    शुभमन गिल/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.

    इसे भी पढ़ें- CSK vs GT Final: भयंकर बारिश से फाइनल का मजा किरकिरा, भीगते हुए लौटे फैंस, रिजर्व डे के दिन होगा मैच