पीएसएल के मैचों का जलवा लोगों के चढ़कर बोल रहा है, बता दें कि पीएलएल का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था. लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कलंदर्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज बैटिंग करने के लिए मिर्ज़ा बेग और फकर ज़मान मैदान में आए. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. इसके बाद शफीक मैदान में आए और उन्होंने 40 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली.
BOOM BOOM in town! #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/H5nJl6eFc2
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
Be Afridi, Be very Afridi#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/PMyTVi9nmc
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023
फाइनल मुकाबले में सबका आकर्षण का केंद्र शाहीन अफरीदी रहे, उन्होंने इस मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 293.33 के स्ट्राइक रेट पर 44 रन ठोक दिए. उन्होंने इस स्कोर को खड़ा करने के लिए 2 चौके और 5 छक्के मारे. फाइनली लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रनों का आंकड़ा छू दिया.
#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvLQ pic.twitter.com/Dlsueq4wH7
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 18, 2023