अमेरिका के एक स्कूल में फायरिंग...3 बच्चों समेत 6 की मौत, हमलावर भी हुआ ढेर

    गोलीबारी के दौरान स्कूल में 200 विद्यार्थी मौजूद थे, बता दें कि ये घटना ऐसे समय में हुई है जब देश के अंदर स्कूलों में लगातार गोलीबारी की घटना सामने आ रही है.

    अमेरिका में एक बार फिर स्कूल में फायरिंग की घटना सामने आई है, नैशेवेले के एक  प्राथमिक कोवेनेंट स्कूल में सोमवार को एक महिला ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. वहीं, नैशेवेले पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने वाली को मार गिराया है. फिलहाल घटना के बारे में खुलासा नहीं हो  पाया है, लेकिन आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी गई है कि इस घटना में 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. 

    घटना के वक्त 200 स्टूडेंट्स मौजूद थे 

    बताया जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान स्कूल में 200 विद्यार्थी मौजूद थे, बता दें कि ये घटना ऐसे समय में हुई है जब देश के अंदर स्कूलों में लगातार गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. पुलिस ने कहा कि महिला की उम्र लगभग 19 वर्ष थी. वहीं, घटना में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

    पुलिस को पहली इमरजेंसी कॉल 10 बजे आई

    अधिकारियों ने घटना की सूचना देते हुए कहा कि सुबह करीब 10:00 बजे की है, उसी समय पुलिस को इमरजेंसी कॉल आई थी. लगभग 15 मिनट के अंदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और वहां  पर मौजूद शूटर को  पुलिस ने ढेर कर दिया. पुलिस ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने का क्या उद्देश्य था ये अभी साफ नहीं हो पाया है.