पूर्व IAS एवं IIDC अरविंद कुमार बनेंगे सीएम योगी के सलाहकार! जिम्मेदारी देने के पीछे ये है बड़ी वजह
पूर्व आईएस अधिकारी और आईआईडीसी अरविंद कुमार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के तौर पर जिम्मेदारी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार खासतौर पर औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों को संभालेंगे

यूपी, रिपोर्ट- अवनीश विद्यार्थी: पूर्व आईएस अधिकारी और आईआईडीसी अरविंद कुमार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के तौर पर जिम्मेदारी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार खासतौर पर औद्योगिक विकास से जुड़े मुद्दों को संभालेंगे, इससे पहले अवनीश अवस्थी को सीएम योगी ने अपना सलाहकार बनाया था, जिनका कार्यकाल हाल ही में एक साल के लिए बढ़ाया गया है.

कुमार को मिल सकती है सूबे में निवेश लाने की जिम्मेदारी 

जानकारों का कहना है कि अवनीश अवस्थी को अपना सलाहकार बनाकर सीएम योगी अपने अनुभवों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी तरह अरविंद कुमार को सलाहकार बनाकर उनके कंधों पर औद्योगिक विकास और राज्य में निवेश लाने के मुद्दों को रखा जा सकता है।

प्रदेश के काबिल अफसरों में होती है अरविंद कुमार की गिनती 

बता दें कि 1988 बैच के एसीएस रैंक के अधिकारी अरविंद कुमार की गिनती प्रदेश के सबसे काबिल अफसरों में होती रही है। लगभग 35 वर्षों तक केंद्र और राज्य में विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले अरविंद कुमार 28 फरवरी, 2023 को सेवानिवृत्त हुए। जब वे सेवानिवृत्त हुए, तब वे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। कुमार की देखरेख में ही उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हुए। इस समिट के माध्यम से उत्तर प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल हुए, जो एक बड़ी उपलब्धि है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved